* 4 लाख मानधन
मुंबई दि.6– शिंदे सरकार व्दारा मराठा आरक्षण हेतु कानूनी सलाह लेने स्थापित समिति के अध्यक्ष और सदस्यों पर सुविधा और धनवर्षा की जा रही है. अध्यक्ष को प्रति माह साढे चार लाख रुपए, सदस्यों को 4-4 लाख रुपए मानधन, विमान यात्रा किराया, वाहन, कर्मचारी वर्ग, अलग से कार्यालय आदि सुविधाएं दी जा रही है. इसके अलावा 24 घंटे सशस्त्र पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है. इस समिति में न्या. संदीप शिंदे, न्या. एम.जी. गायकवाड का समावेश है. जबकि न्या. दिलीप भोसले अध्यक्ष है. गत 9 नवंबर से यह समिति कार्यरत है.
दक्षिण मुंबई में कार्यालय हेतु 6 हजार वर्गफीट जगह उपलब्ध करवाई जा रही है. उसी प्रकार सलाहकार बोर्ड को कामकाज के लिए आवश्यक अधिकारी, कर्मचारी तथा साधन सामग्री उपलब्ध की जा रही है. बोर्ड की सहायता के लिए एड. अभिजीत पाटिल, एड. अक्षय शिंदे, एड. वैभव सुगदरे, एड. अजिंक्य जायभाय आदि कानूनी विशेषज्ञ मनोनीत किए गए हैं. सभी को मानधन, यात्रा भत्ता और अन्य सुविधाएं देने कहा गया है.