अमरावतीमुख्य समाचार

विदर्भ में मानसून की एंट्री 20 जून को

12 जून तक हल्की बारिश और थंडरस्टार्म

* मौसम विशेषज्ञ का अनुमान
* दोपहर को दर्यापुर में 20 मिनट बरसे मेघ
अमरावती/दि.8- 9 से 12 जून दौरान विदर्भ के अनेक भागों में प्रीमानसून बरसात होने थंडरस्टार्म का अंदाज मौसम विशेषज्ञ प्रा. डॉ. अनिल बंड ने व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि 10 और 11 जून को विदर्भ में अनेक स्थानों पर बरसात के आसार है.
इधर अकोला से प्राप्त खबर के अनुसार यहां गर्मी का पारा 42.3 डिग्री पर पहुंच गया. यह भी बताया गया कि विदर्भ में मानसून का आगमन 20 से 23 जून तक होगा. देखा जाए तो सामान्य से मानसून लगभग 10 दिन विलंब से चल रहा है. उधर अरब सागर में कम दबाव के क्षेत्र से तूफान की आशंका है. इधर पारा बुधवार रात से फिर चढ़ गया.

Back to top button