* अक्तूबर में भारी बारिश के रिकॉर्ड टूटे
यवतमाल/दि.14- महाराष्ट्र से दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले 2 दिनों में विदाई लेगा. ऐसा अनुमान पुणे स्थित मौसम विभाग की प्रयोगशाला ने व्यक्त किया है. विभाग का कहना हैं कि, इस बार मानसून 10 दिन देरी से लौट रहा है. जाते-जाते भी अनेक भागों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है. पिछले वर्ष भी मानसून 20 अक्तूबर को विदा हुआ था. हालांकि एक-दो जानकारों ने दिवाली 24 अक्तूबर के आस-पास भी कहीं-कहीं बरसात का अंदाजा व्यक्त किया है. पुणे वेद शाला के अनुसार गुजरात और महाराष्ट्र के अधिकांश भागों से दो दिनों में मानसून चला जाएगा. इस बार अक्तूबर माह में भी अनेक जगहों पर भारी बरसात दर्ज की गई. हाल के वर्षों में कदाचित सबसे ज्यादा अक्तूबर की बारिश इस वर्ष होने का भी अंदाज हैं.
* फसलें हुई तबाह
मानसून की प्रलंबित हुई विदाई ने विदर्भ में किसानों का मुंह तक आया निवाला छीन लिया. सोयाबीन सहित अनेक फसलें तबाह हो जाने के समाचार विदर्भ के अनेक भागों से मिल रहे है. फलस्वरुप किसान वर्ग चिंता में पड गया है. ऐसे ही मौसम विशेषज्ञों ने अगली बार खरीफ सीजन की बुआई की तारीख बदलने की सलाह दी है. मौसम तज्ञ का अंदाजा है कि, मानसून रविवार तक लौट जाएगा.
* पिछले 13 वर्षों की मानसून लौटने की तारीख
वर्ष तारीख
2010 11 अक्तूबर
2011 13 अक्तूबर
2012 15 अक्तूबर
2013 19 अक्तूबर
2014 14 अक्तूबर
2015 15 अक्तूबर
2016 18 अक्तूबर
2017 29 अक्तूबर
2018 18 अक्तूबर
2019 12 अक्तूबर
2020 19 अक्तूबर
2021 20 अक्तूबर
2022 15 अक्तूबर
(अंदाज)