अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आज मानसून की प्रदेश में एंट्री

मौसम विभाग द्वारा संभाग हेतु बारिश का यलो अलर्ट

अमरावती/दि. 6 दक्षिण-पश्चिम मानसून के आज प्रदेश के पश्चिमी भाग में प्रवेश करने की संभावना के साथ मौसम विभाग ने समूचे अमरावती संभाग के लिए अंधड के साथ तेज बरसात का यलो अलर्ट दिया है. प्रदेश के अन्य हिस्सो में भी कहीं-कहीं ऐसा ही भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है. विदर्भ में खास कर अमरावती संभाग के सभी पांच जिलो में हलकी से तेज बरसात होने की संभावना विभाग ने जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि, अमरावती, अकोला, यवतमाल, वाशिम, बुलढाणा में तेज हवा, अंधड के साथ बरसात होनेवाली है.

विभाग में पुणे, सांगली, सोलापुर और पश्चिम महाराष्ट्र के भी अमूमन सभी भागो में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. प्री-मानसून बारिश हो सकती, यह कहते हुए मौसम विभाग ने कहा कि, बारिश के लिए आवश्यक वातावरण तैयार हो रहा है. तापमान कम हो रहा है, आसमान में बादल छाए हैैं, उमस बढी है. कर्नाटक के तटीय भागों में तेज चक्राकार हवाएं बह रही है. पश्चिम की हवाओं का जोर बढेगा, अरब सागर पर बाष्प की आपूर्ति बढेगी. जिससे प्री-मानसून तेज बरसात की संभावना है.

Related Articles

Back to top button