मासिक पास सेवा व पेसेंजर ट्रेन शुरु की जाए
निजी व शासकीय कर्मचारियों की रेल्वे प्रबंधन से मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – कोरोना की पार्श्वभूमि पर लॉकडाउन के चलते रेल्वे प्रशासन व्दारा सभी रेल गाडियां बंद कर दी गई थी. किंतु अब अनलॉक के पश्चात एक्सप्रेस ट्रेन शुरु कर दी गई है किंतु पेसेंजर व लोकल ट्रेन अभी भी बंद ही है. जिसे तत्काल शुुर किए जाने की मांग निजी व शासकीय कर्मचारियों व्दारा की गई. जिसमें उन्होनें इस आशय का निवेदन रेल स्थानक प्रबंधक बडनेरा तथा वर्धा रेल्वे प्रबंधक को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि, कोरोना की पार्श्वभूमि पर लगाया गया लॉकडाउन अब शिथिल कर दिया गया है. अधिकांश लोगों का टीकाकरण भी हो चुका है. कोरोना भी नियंत्रित हो चुका है ऐसे में अब पेसेंजर ट्रेन शुरु किए जाने के साथ नियमित पास भी दिए जाने की मांग निवेदन व्दारा की गई है.
रोजाना ट्रेन से अप-डाउन करने वाले निजी तथा शासकीय कर्मचारियों का कहना है कि भुसावल से अकोला, अकोला से अमरावती तथा अमरावती से वर्धा और वर्धा से नागपुर की ओर सैकडों निजी व शासकीय कर्मचारी तथा विद्यार्थी आना-जाना करते है. सामान्य नागरिकों को भी रिजरवेशन करवाकर ही यात्रा करना पड रहा है. अब कोरोना नियंत्रित होने के पश्चात तत्काल पूर्ववत पास सेवा व पेसेंजर गाडियां शुरु की जाए ऐसी मांग कर्मचारियों व्दारा निवेदन सौंपकर की गई.
इस अवसर पर प्रशांत आंबेकर, प्रशांत गुलक्षे, एन.एम. पराड, श्रीकांत नागासे, सुरेश तिडके, एस. गजभिये, गजानन ठाकरे, प्रणय चोरडिया, रमेश शर्मा, संजय भातकुलकर, दिलीप रंगारी, राम तिवारी, राजेंद्र घुलप, उमेश भुजाडे, किशोर पोलनेकर, संजय तिडके, पी.एम. बीडकर, पूनम ठाकुर, संदेश पांडे, नितिन गाडेकर, विशाल सोनसले, जगदीश देशमुख, सोनाली मोहोड, सतीश ठाकरे, इकबाल खान, डॉ. थोरात, प्रणय भारसाकले, मयूर जिरापुरे, धम्म मेश्राम, योगेश चक्रे, मयूर जिरापुरे आदि उपस्थित थे.