मूंगफल्ली चोर पुलिस के हत्थे चढ़े
-
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
-
१० लाख रुपयों का माल बरामद
अमरावती/दि.३०– कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले प्रभात कॉलोनी के एक गोदाम से मूंगफल्ली की १७ बैग सहित अन्य सामग्री चुराकर ले जानेवाले तीन चोरों को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन चोरों के पास से पुलिस ने उक्त गोदाम से चुराए गए मूंगफल्ली सहित अन्य जगहों से चुराया गया कुल १० लाख रुपयों का माल बरामद किया. मूंगफल्ली के गोदाम को निशाना बनानेवाले और पुलिस के हत्थे चढ़े चोरों में तारखेड़ा में रहनेवाले आकाश सागर, इतवारा बाजार में रहनेवाले मोहसीन अली मो. अली और साईंनगर निवासी अक्षय उर्फ गोलू मोर्या का समावेश है. जबकि आजाद नगर में रहनेवाला इरफान खान उर्फ सद्दाम बिसमिल्ला खान पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के प्रभात कॉलोनी में रहनेवाले अजय राठी का दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी नामक मूंगफल्ली का गोदाम है.
विगत ११ जुलाई को अज्ञात बदमाशों ने राठी के गोदाम को निशाना बनाकर मूंगफल्ली की १७ बैग, मूंगफल्ली साफ करने की मशीन, तीन मोटर सहित अन्य कुल पांच मोटर समेत ९३ हजार ६३१ रुपयों का माल चुरा लिया. कोतवाली पुलिस ने अजय राठी की शिकायत पर धारा ४५४,४५७,३८०,१२० के तहत अपराध दर्ज किया. कोतवाली पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए तारखेड़ा में रहनेवाले आकाश सागर, इतवारा बाजार में रहनेवाले मोहसीन अली मो. अली और साईंनगर निवासी अक्षय उर्फ गोलू मोर्या को पकड़ा. जबकि आजाद नगर में रहनेवाला इरफान खान उर्फ सद्दाम बिसमिल्ला खान पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा. तीनों आरोपियों से पुलिस ने मूंगफल्ली २७० किला और अन्य चोरी का माल चावल के ५२ बोरे ३०-३० किलो सहित १० लाख ५ हजार रुपयों का माल जब्त किया. यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, राजापेठ सहायक पुलिस आयुक्त सुहास भोसले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शिवाजी बचाटे, पुलिस निरीक्षक विवेक राऊत, पुलिस उपनिरीक्षक गजानन राजमलु, पुलिस कांस्टेबल अब्दुल कलाम, गजानन ढेवले, सागर ठाकरे, अमोल यादव, विनोद मालवे, पंकज खटे ने की.