और भी अधिक अत्याधुनिक हुआ घुंडियाल रेडिओ डायग्नोस्टिक सेंटर
विश्वस्तरीय एमआरआय स्कैन मशीन हुई उपलब्ध

-
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर हुआ लोकार्पण
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – स्थानीय मुधोलकर पेठ परिसर स्थित घुंडियाल रेडिओ डायग्नोस्टिक सेंटर अपने सटिक डायग्नोस्टिक के लिए अमरावती सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र में विख्यात है. वहीं अब इस अस्पताल में हर तरह की जांच करने में सक्षम व जर्मनी निर्मित साईमन्स हायली एडवांस सायलेंट 1.5 टेसला 96 चैनल मैग्नेटम सेप्रा एमआरआय मशीन भी उपलब्ध हो गई है.इस तरह की मशीन फिलहाल अमरावती व महाराष्ट्र सहित समूचे देश में अन्य कहीं पर भी नहीं है. ऐसे में इस मशीन के उपलब्ध होने को अमरावती जिले ही नहीं बल्कि समूचे विदर्भ क्षेत्र के लिए वैद्यकीय क्रांति कहा जा सकता है.
घुंडियाल रेडिओ डायग्नोस्टिक सेंटर में इस मशीन का लोकार्पण विगत रविवार 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर समारोहपूर्वक किया गया. इस समय पूर्व पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे तथा विधायकद्वय सुलभा खोडके व रवि राणा सहित शहर के कई नामांकित डॉक्टर एवं गणमान्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.
इस समय इस मशीन की जानकारी देते हुए रेडिओलॉजीस्ट डॉ. पंकज घुंडियाल एवं डॉ. दीपा घुंडियाल (एमडी, पीएसएम) ने बताया कि, अत्याधुनिक वैद्यकीय जांच सुविधाओं से लैस इस मशीन के जरिये न्युरोशूट, एनजीओशूट, ऑर्थोशूट, बॉडीशूट, ओंकोशूट, कार्डियाकशूट, पीडियाट्रिक शूट व क्वॉईटशूट जैसी हर तरह की जांच महज कुछ मिनटों के भीतर की जा सकती है.
-
बीपीएल मरीजों को मिलेगी विशेष रियायत, रोजाना दो गरीबों की होगी मुफ्त जांच
महाराष्ट्र रेडिओलॉजीस्ट एसोसिएशन की एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष रहनेवाले डॉ. पंकज घुंडियाल ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की भावना के तहत निर्णय लिया है कि, वे घुंडियाल रेडिओ डायग्नोस्टिक सेंटर में रोजाना सुबह 8 से 10 बजे तक गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले मरीजों को हर तरह की टेस्ट के लिए शुल्क में विशेष छूट देंगे. साथ ही साथ रोजाना दो गरीब मरीजों की मुफ्त में जांच की जायेगी.