अमरावतीमुख्य समाचार

और सस्ते होंगे खाद्य तेल

सरकार ने घटाया आयात शुल्क

अमरावती/दि.12- सोयाबीन, फल्ली, राईसब्रान, सूर्यफूल सभी प्रकार के खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. इसी कड़ी में अभी और दाम कम हो सकते हैं, ऐसी जानकारी स्थानीय सक्करसाथ के अग्रणी तेल व्यापारियों ने दी. उन्होंने बताया कि अभी रेट कम होने के आसार सरकार के निर्णय के कारण है. मोदी सरकार ने कच्चे सोयाबीन और सूरजमुखी तेल के आयात शुल्क में छूट दी है. इसी प्रकार एग्रीइन्फ्रासेस नहीं लिया जाएगा. वित्त मंत्रालय का ताजा आदेश 11 मई से 30 जून तक लागू रहेगा.
बता दें कि सोयाबीन, फल्ली, सूरजमुखी और राईसब्रान सहित तेलों की कीमतों में गत तीन माह से लगातार गिरावट जारी है. पहले 180 रुपए लीटर बिक रहा फल्ली तेल अब 140 रुपए तक आ गया है. उसी प्रकार सोयाबीन, सरकी, सूरजमुखी सभी तेलों में नरम रुख जारी है. 25 से 30 रुपए किलो तक दाम लुढ़के हैं. इससे आम आदमी को राहत मिली है. अब सोयाबीन 110 रुपए प्रति किलो हो जाने की संभावना बाजार सूत्रों ने व्यक्त की. फिलहाल 15 किलो का टीन 1600-1650 की रेंज में है.
सूरजमुखी का रेट 140 रुपए किलो तक आ गया है. वहीं कुछ अरसा पहले 180-200 रुपए किलो सूरजमुखी तेल बिक रहा था. बाजार के व्यापारियों ने बताया कि आयात सस्ती होने पर स्थानीय मिलें भी रेट कम करने के लिए मजबूर होगी.

Related Articles

Back to top button