अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – जिले में जारी कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान के तहत विगत एक माह के दौरान 1 लाख से अधिक नागरिकों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगाया गया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, जिले में कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण का अभियान काफी तेजी से और युध्दस्तर पर जारी है.
बता दें कि, विगत मई माह के अंत तक जिले में करीब 5 लाख लाभार्थियों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका था. वहीं अब वैक्सीन प्राप्त करनेवाले लाभार्थियों की संख्या अमरावती जिले में 6 लाख 6 हजार 328 पर जा पहुंची है. जिसमें से 4 लाख 58 हजार 788 ने पहला व 1 लाख 47 हजार 540 ने पहले डोज के बाद दूसरा डोज लगवा लिया है.
वहीं संभाग के पांचों जिलोंं में अब तक 23 लाख 15 हजार 992 प्रतिबंधात्मक डोज लगाये जा चुके है. जिसके तहत 18 लाख 2 हजार 925 लोगों ने पहला तथा 5 लाख 13 हजार 67 लोगों ने पहले के डोज के साथ ही दूसरा डोज लगवाया है.