अमरावतीमुख्य समाचार

राजूरवाडी गांव से बहनेवाली नदी उफान पर, १०० से अधिक लोग अटके

  • तिवसा-मोर्शी मार्ग प्रभावित

  • दोनों तहसीलों के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क टूटा

अमरावती/दि.१०– अमरावती जिले के मोर्शी तहसील में हुई मूसलाधार बारिश के चलते तिवसा-मोर्शी मार्ग के राजूरवाड़ी गांव से बहनेवाली नदी को गुरुवार को बाढ़ आ गई. जिससे दोपहर ३ बजे से इस मार्ग की यातायात प्रभावित हो चुकी है. वहीं मोर्शी और तिवसा तहसील के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क टूट चुका है. इसके अलावा दोनों छोर पर १०० से अधिक नागरिक अटके पड़े है. पुल पर से पानी का प्रवाह कम नहीं होने से अनेक लोग पुल पर से जान खतरे में डालकर सफर कर रहे है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार गुरुवार को अमरावती जिले के अनेक इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. मोर्शी तहसील में भी मूसलाधार बारिश होने से फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.
इसके अलावा मोर्शी तिवसा मार्ग पर राजूरवाडी परिसर से बहनेवाली एक नदी को बाढ़ आ गयी. इसके अलावा पुल की उंचाई कम होने से पुल पर से पानी बह रहा है. जिसके चलते मोर्शी और तिवसा की ओर जानेवाले लोगों को दोपहर तीन बजे से अटकना पड़ा है. पता चला है कि अभी भी सैंकड़ों लोग नदी के दोनों छोर पर अटके हुए है.

Back to top button