पिछले तीन माह में जोडे गए ३ लाख से ज्यादा नए बिजली कनेक्शन
क्षेत्रीय कार्यालयों में ९.५३ लाख नए बिजली मीटर उपलब्ध
अमरावती/दि.१८ – कोरोना महामारी की दूसरी लहर में बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के लिए महावितरण की ओर से तेजी से काम किया जा रहा है. बीते मार्च माह में ६६३१०, अप्रैल में १ लाख ४४ हजार ६५१ व मई माह में १ लाख ३ हजार ४४८ लघु व उच्चदाबवाली तकरीबन ३ लाख १४ हजार ४०९ नए बिजली कनेक्शन जोडकर क्रियान्वित किए गए है. प्रबंधकीय संचालक विजय सिंघल के नेतृत्व में महावितरण ने बेहतरीन कार्य किया है. इसी दरम्यिान बीते वर्ष कोरोना की पार्श्वभूमि पर लॉकडाउन के चलते बिजली मीटर की कमी निर्माण हुई थीं. यह दूर करने के लिए महावितरण ने निविदा अंतर्गत आपूर्तिधारों को सिंगल फेज के १८ लाख और थ्री फेज के १ लाख ७० हजार नए बिजली मीटर आपूर्ति के कार्यादेश इससे पूर्व दिए है. जिसके तहत अब तक सिंगल व थ्री फेज के ९ लाख ५३ हजार नए बिजली मीटर उपलब्ध कराए गए है. यह नागपुर, पुणे, औरंगाबाद व कल्याण प्रादेशिक कार्यालयों को भेजे गए है.
कोरोना विपदा के बीते तीन माह में महावितरण ने काफी कठिन हालातों का सामना करते हुए ग्राहक सेवा के कार्य को बखूबी से निभाया. मार्च, अप्रैल व मई इन तीन महीनों की अवधि में उच्चदाब श्रेणी में उद्योग- 179, कर्मशियल- 24, कृषि- 7 और अन्य 40 कुल 250 नए बिजली कनेक्षन जोडे गए. वहीं लघुदाब श्रेणी में घरेलू- 2 लाख 33 हजार 427, वाणिज्यिक- 38 हजार 24, औद्योगिक- 6650, कृषी-31 हजार 475, सार्वजनिक जलापूर्ति योजना- 383 व अन्य 4,200 कुल 3 लाख 14 हजार 159 नए बिजली कनेक्शन जोडकर क्रियान्वित किए गए. महावितरण के प्रबंधकीय संचालक विजय सिंघल ने बताया कि थ्री फेज के १९ लाख ७० हजार नए बिजली मीटर आपूर्ति करने के कार्यादेश बीते फरवरी माह में दिए थ. इसीिए नए बिजली मीटर की आपूर्ति सुचारू हो चुकी है. अब तक सिंगल फेज के ८ लाख ६८ हजार और थ्री फेज के ८५ हजार मीटर उपलब्ध हो चुके है. यह सभी प्रादेशिक कार्यालयों को भेजे गए है. पुणे प्रादेशिक कार्यालय में सिंगल फेज 2 लाख 69 हजार (30,603), कोकण- सिंगल फेज 3 लाख 24 हजार (25,787), नागपुर- 1 लाख 93 हजार (18,360) और औरंगाबाद प्रादेशिक कार्यालय में सिंगल फेज के 82 हजार व थ्री फेज के 10,250 नए बिजली मीटर भेजे गए है.