अमरावतीमुख्य समाचार

संभाग में अब तक 35 लाख से अधिक डोज लगे

 25,83,704 ने पहला व 9,38,571 ने दूसरा टीका लगवाया

  • धीरे-धीरे रफ्तार पकड रहा है टीकाकरण अभियान

  • वैक्सीन की आपूर्ति खंडित होने से सुस्त हुई थी गति

अमरावती/प्रतिनिधि दि.14 – विगत कुछ दिनों से अमरावती शहर व जिले सहित समूचे संभाग में कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध नहीं रहने की वजह से टीकाकरण अभियान की गति काफी हद तक सुस्त हो गई थी. किंतु गत रोज करीब सवा लाख डोज का स्टॉक प्राप्त होने के चलते अब एक बार फिर इस अभियान की गति पकडने की पूरी संभावना है.
बता देें कि, अमरावती जिले सहित संभाग में विगत 16 जनवरी से कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई और संभाग में अब तक इस वैक्सीन के कुल 35 लाख 22 हजार 275 टीके लगाये जा चुके है. जिसमें से 25 लाख 83 हजार 704 नागरिकोें ने पहला तथा 9 लाख 38 हजार 571 नागरिकों ने पहले के साथ ही दूसरा टीका भी लगवा लिया है.
बता दें कि, 16 जनवरी से शुरू हुए इस टीकाकरण अभियान में सबसे पहले हेल्थ केयर वर्करों के तौर पर सरकारी व निजी क्षेत्र के सभी डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों एवं कोविड काल के दौरान पूरा समय अपनी ड्यूटी निभानेवाले फ्रंटलाईन वर्कर्स के तौर पुलिस एवं राजस्व कर्मियों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लगाने की प्राथमिकता दी गई थी. जिसके तहत अब तक 1 लाख 5 हजार 421 हेल्थ केयर वर्करों ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है. जिनमें से 56 हजार 294 हेल्थ केयर वर्कर्स दूसरा डोज भी लगवा चुके है. इसके अलावा 1 लाख 60 हजार 557 फ्रंट लाईन वर्करों ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगाया है. जिनमें से 73 हजार 736 फ्रंट लाईन वर्कर्स दूसरा डोज भी लगवा चुके है. इसके साथ ही दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयुवाले बुजुर्ग नागरिकों के टीकाकरण की शुरूआत की गई थी. जिसके तहत अब तक 6 लाख 75 हजार 980 बुजुर्ग नागरिक कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला डोज लगवा चुके है और इनमें से 3 लाख 21 हजार 175 बुजुर्गों ने पहले डोज के साथ ही दूसरा डोज भी लगवा लिया है. वहीं इस टीकाकरण अभियान के अगले चरण में 45 से 60 वर्ष आयुगुट के नागरिकों का टीकाकरण कराये जाने की शुरूआत की गई. जिसके तहत अब तक 8 लाख 17 हजार 575 नागरिकों ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगा लिया है. जिनमें से 3 लाख 70 हजार 9 लोगों ने पहले डोज के साथ ही दूसरा डोज भी लगवाया है. इसके बाद इस अभियान में 18 से 44 वर्ष आयु गुटवाले नागरिकों को भी शामिल किया गया और अब तक इस आयुगुट के 8 लाख 24 हजार 271 नागरिक वैक्सीन का पहला डोज लगवा चुके है. जिनमें से 1 लाख 17 हजार 457 नागरिकोें ने दूसरा डोज भी लगवा लिया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, विभिन्न चरणों के तहत इस अभियान के अंतर्गत संभाग में बडे पैमाने पर नागरिक कोविड सुरक्षा कवच प्राप्त कर चुके है.

  • जिले में 8,92,515 टीके लगे

वहीं इस अभियान के तहत अमरावती जिले में अब तक कुल 8 लाख 92 हजार 515 कोविड प्रतिबंधात्मक टीके लगाये जा चुके है. जिसके तहत 6 लाख 49 हजार 849 लोगोें ने पहला तथा 2 लाख 42 हजार 666 ने पहले के साथ ही दूसरा डोज लगवाया है. साथ ही गत रोज वैक्सीन का नया स्टॉक मिलने के बाद अब टीकाकरण अभियान के गति पकडने की पूरी संभावना है.

Related Articles

Back to top button