दो महिने में 4 हजार से ज्यादा तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई
ग्रामीण पुलिस का इंटरसेप्टर वाहन दिखा रहा कमाल
-
43 लाख 93 हजार का जुर्माना वसूला
अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – जिले के ग्रामीण क्षेत्र में यानी पुलिस अधिक्षक कार्यालय अंतर्गत आने वाले तहसील क्षेत्र की सडकों पर वाहन चालक तेज रफ्तार वाहन चलाते है. इस कारण अधिकतर दुर्घटनाएं ग्रामीण क्षेत्र की सडकों पर होती थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक हरिबालाजी एन ने अपर पुलिस महासंचालक, ट्राफिक मुंबई को पत्रव्यवहार कर तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए बनाया गया इंटरसेप्टर वाहन ग्रामीण पुलिस को उपलब्ध करने की मांग की थी. 13 मई को अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक कार्यालय को इंटरसेप्टर वाहन मिला और दो महिने में इस वाहन ने अब तक 4 हजार 393 अति तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 43 लाख 93 हजार रुपए का जुर्माना इन वाहन चालकों से वसूला.
यह कार्रवाई अमरावती जिले के विशेषकर आसेगांव से परतवाडा रोड, दर्यापुर से अंजनगांव सुर्जी रोड, माहुली, मोर्शी, वरुड रोड, चांदूर रेलवे से तलेगांव दशासर रोड व अमरावती-तिवसा राष्ट्रीय महामार्ग पर तेज रफ्तार दौडने वाले वाहनों पर की गई. इन वाहनों पर कार्रवाई करने का उद्देश्य केवल इतना ही है कि वाहन चालकों ने वाहन की रफ्तार की मर्यादा का भान रखकर वाहन चलाना चाहिए. हर महामार्ग व सडकों पर रफ्तार की मर्यादा के बोर्ड लगाए गए है. उस मर्यादा में वाहन चलाकर दुर्घटना टालनी चाहिए, इस इंटरसेप्टर वाहन की विशेषता यह है कि वह रास्ते से दौडने वाला वाहन की रफ्तार क्या है, यह दर्शाता है.