सात दिन में 60 हजार से अधिक वैक्सीन लगे
-
कल 38 केंद्रों पर लगे 3021 टीके
-
1675 ने पहला व 1346 ने दूसरा डोज लगवाया
अमरावती/प्रतिनिधि दि.3 – जिले में इस समय कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान पूरी रफ्तार के साथ चल रहा है. जिसके तहत विगत सात दिनों के दौरान अमरावती जिले में 60 हजार से अधिक लाभार्थियों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगाया गया. गत रोज जिले के 38 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 3 हजार 21 लोगों ने कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लगवायी. इसमें से 1 हजार 675 ने पहला तथा 1 हजार 346 ने दूसरा प्रतिबंधात्मक डोज लगवाया.
बता दें कि, इस समय जिले में को-वैक्सीन का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया है. जिसके जरिये पहला डोज लगवा चुके लोगों को को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जा रहा है. वहीं कोविशिल्ड के स्टॉक से पहला व दूसरा डोज लगाने का भी काम जारी है. विगत दिनों के दौरान वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति किये जाने के चलते टीकाकरण अभियान में भी काफी गति देखी जा रही है और विगत सात दिनोें के दौरान 60 हजार से अधिक लाभार्थियों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के टीके लगाये गये. ऐसे में अब वैक्सीन प्राप्त करनेवाले लाभार्थियों की संख्या अमरावती जिले में 4 लाख 61 हजार 439 पर जा पहुंची है. जिसमें से 3 लाख 49 हजार 349 ने पहला व 1 लाख 12 हजार 90 ने पहले डोज के बाद दूसरा डोज लगवा लिया है.
वहीं संभाग के पांचों जिलों में अब तक 17 लाख 70 हजार 567 प्रतिबंधात्मक डोज लगाये जा चुके है. जिसके तहत 13 लाख 81 हजार 132 लोगों ने पहला तथा 3 लाख 89 हजार 435 लोगों ने पहले के डोज के साथ ही दूसरा डोज लगवाया है. इस समय समूचे संभाग में कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण का यह काम लगातार युध्दस्तर पर जारी है.