अमरावतीमुख्य समाचार
परतवाडा का आधे से ज्यादा शहर कंटेनमेंट जोन घोषित
बांस बल्लियां बांधकर सड़के रोकी
परतवाडा/दि.२१-अचलपुर तहसील में पिछले दस दिनों में ३०० से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिलेे है. इनमें से २०० मरीज परतवाडा-अचलपुर शहर के है. शनिवार को अचलपुर शहर का कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा ६० से ज्यादा हुआ है. वहीं परतवाड़ा में एक पुलिस कर्मचारी समेत दो की कोरोना से मौत होने के कारण परतवाडा शहर का श्रीनिवास महल, सदर बाजार, पिंपलकर मार्ग और देवमाली आदि परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. यहां रास्ते पर बांस और बल्लियां बांधकर नगर परिषद प्रशासन ने इन मार्गों से लोगों का आवागमन रोक दिया है. वहीं दूसरी ओर आज परतवाड़ा में जनता कफ्र्यू घोषित होने के कारण सड़कों पर कल शनिवार की रात ७ बजे से ही सन्नाटा देखने को मिला. अब कोरोना की दहशत लोगों के मन में इतनी बढ़ चुकी है कि लोग स्वयंम होकर घर से बाहर निकलने से कतरा रहे है.