महाराष्ट्र में लव जेहाद के एक लाख से अधिक मामले
मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने दी जानकारी
मुंबई/दि.9 – राज्य के जारी बजट अधिवेशन में राज्य के महिला व बालविकास मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने लव जेहाद को लेकर सनसनीखेज जानकारी देते हुए बताया कि, राज्य में लव जेहाद के एक लाख से अधिक मामले दर्ज हुए है. जिसके विरोध में नागरिकों ने कई बार हजारों की संख्या में एकत्रित होकर अपना निषेध भी दर्ज कराया है. ऐसे में राज्य में श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसा कोई मामला घटित न हो. इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्बारा आंतरधर्मिय विवाह समिति स्थापित की गई है.
उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने बताया कि, गत वर्ष दिसंबर माह में महाराष्ट्र सरकार ने अंतरजातिय व आंतरधर्मिय विवाहों की जानकारी संकलित करने हेतु एक समिति स्थापित करने की घोषणा की थी. जिसके संदर्भ में विगत 13 दिसंबर को राज्य के महिला व बालविकास विभाग द्बारा जारी किए गए जीआर में कहा गया है कि, इस समिति द्बारा राज्य स्तर पर वैवाहिक व पारिवारिक समन्वय समिति के रुप में काम किया जाएगा और आंतरजातिय व अंतरधर्मिय विवाहों की मौजूदा स्थिति की जानकारी हासिल की जाएगी. मंत्री लोढा के मुुताबिक आंतरधर्मिय विवाह करने के बाद कई युवतियों को अपने मायके वालों से संबंध तोडना पडता है. ऐसे मेें संबंधित युवतियों को आधार देने हेतु यह समिति एक महत्वपूर्ण कडी के तौर पर काम करेगी. सरकार द्बारा लिए गए इस निर्णय के जरिए समाज में किसी भी तरह की दूरी पैदा करने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा. बल्कि इस समिति के जरिए 2 अलग-अलग समाजों को साथ जोडने का काम किया जाएगा. अत: इस आदेश और समिति का विरोध करने वाले सभी लोगों ने सबसे पहले आदेश का अच्छी तरह से अध्ययन करना चाहिए और इसके उपरान्त जरुरत पडने पर इसका विरोध करना चाहिए.