अमरावतीमुख्य समाचार

मोर्शी खरीदी-विक्री संघ में घपला

संचालक सहित दो नामजद

अमरावती/दि.27- मोर्शी तहसील खरीदी-बिक्री संघ के तत्कालीन संचालक और लेखापाल पर 10 लाख 74 हजार का घपला करने का आरोप किया गया है. पुलिस ने विशेष लेखा परीक्षक विनोद मसराम की शिकायत पर आरोपी संजय देवले और पूर्व लेखापाल भागवत वानखडे के खिलाफ दफा 420 व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.
स्पेशल ऑडिटर विनोद मसराम की शिकायत के अनुसार संचालक रहे संजय देवरे और लेखापाल रहे भागवत वानखडे ने रिकॉड में खोडतोड कर कुल 10 लाख 74 हजार की निधि की अफरातफरी की है. सहकारी संस्था के लेखा परीक्षण में यह जानकारी उजागर हुई. जिसके बाद आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दी गई है. यह घटना 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2020 दौरान होने का शिकायत में उल्लेख है.

Back to top button