अमरावतीमुख्य समाचार

मोर्शी बनेगी डिजीटल मध्यवर्ती प्रशासकीय इमारत

  • विधायक देवेंद्र भुयार के प्रयासों से १२ करोड ९६ लाख का प्रावधान

  • एक ही छत के नीचे आएंगे ११ शासकीय कार्यालय

अमरावती/दि.१५ – जिले के मोर्शी में विधायक देवेंद्र भुयार के विशेष प्रयासों से नए सिरे से डिजीटली सभी सुविधायुक्त मध्यवर्ती प्रशासकीय इमारत का निर्माणकार्य किया जाएगा. इसके लिए हाल ही में पेश किए गए आर्थिक बजट में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने १२ करोड ९६ लाख ३१ हजार रुपयों का प्रावधान किया है.
बता दें कि विधायक देवेंद्र भुयार ने सरकार के पास मोर्शी के उपविभागीय कार्यलय के मध्यवर्ती हिस्से में प्रशासकीय कार्यालय की इमारत बनाकर देने के लिए निधि देने की मांग की थीं.
इसीलिए अब जल्द ही मोर्शी में मध्यवर्ती प्रशासकीय इमारत बनायी जाएगी. यहां पर विविध विभागों के कार्यालय एक ही छत के नीचे आएंगे. इन प्रशासकीय इमारतों में मोर्शी में कार्यरत व हाल घड़ी में किरायातत्व पर चलाए जा रहे कार्यालय स्थानांतरित किए जाएंगे. इस नई मध्यवर्ती प्रशासकीय इमारत में उपविभागीय अधिकारी (राजस्व) उपविभागीय कार्यालय, तहसील कार्यालय , उपविभागीय अधिकारी कृषि उपविभाग कार्यालय, उपविभागीय जलसंधारण अधिकारी कार्यालय, मृद व जलसंधारण उपविभाग कार्यालय, उपकोषागार अधिकारी कार्यालय मोर्शी, दुय्यम निबंधक श्रेणी-1 कार्यालय, सहाय्यक निबंधक, सहकारी संस्था कार्यालय, वनक्षेत्रपाल कार्यालय , सामाजिक वनिकरण कार्यालय, निरीक्षक, दुकान व संस्था कार्यालय, संरक्षण अधिकारी कार्यालय, अभय केंद्र कार्यालय , महिला व बालविकास विभाग कार्यालय , प्रकल्प अधिकारी, एकात्मीक आदिवासी विकास प्रकल्प, धारणी अंतर्गत मोर्शी में सरकार की ओर से नए से मंजूर किया गया सहायक प्रकल्प अधिकारी, आदिवासी विकास उपप्रकल्प कार्यालय का समावेश रहेगा. निधि मंजूर कराने पर विधायक देवेंद्र भुयार ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का आभार माना है.

Related Articles

Back to top button