मुख्य समाचार

मोर्शी के किसान ने बनाया तुअर कटाई यंत्र

पूरे तहसीलभर के किसानों में चल रही चर्चा

मोर्शी  प्रतिनिधि/ दि.२९ – शहर के श्रीराम मंदिर चौक परिसर में रहने वाले युवा किसान राजाराम गंगाले (Young farmer Rajaram Gangale) ने तुअर कटाई का यंत्र (Harvester) बनाया.यह कारगर यंत्र इस समय तहसील के किसानों में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह यंत्र बनाने के लिए राजेश गंगाले की जमकर प्रशंसा की जा रही है. राजेश गंगाले सुशिक्षित और अल्प भूधारक किसान है. उनके पास पिता से विरासत में मिली चार एकड खेती है. इस खेती से दो भाई अपने परिवार का भरनपोषण करते है. राजेश गंगाले हर वर्ष नए-नए तरीके से खेती करते है, जिसके कारण वे हमेशा ही चर्चा में रहकर प्रशंसा बटोरते रहते है. राजेश गंगाले ने तुअर कटाई का यंत्र बनाने के लिए छिडकाव पंप के अंदर की मोटर, ढाई फीट पीवीसी पाईप, चार फीट वायर, एक टॉर्च बटन, एक पाइप की कप्लींग, एक बेंड पाइप आदि सामग्री का उपयोग कर यंत्र तैयार किया. यंत्र देखने के लिए परिसर व अन्य किसान उनके घर भेंट दे रहे हैै. विशेष तुअर कटाई यंत्र देखकर राजेश गंगाले की खूब प्रशंसा की जा रही है. फिलहाल यह यंत्र किसानों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button