कोविड सेंटर में रूककर राज्यमंत्री ने संक्रमितों में जगायी ऊर्जा
मरीजों के साथ संवाद साधा और भोजन भी परोसा
अमरावती/दि.७ – राज्य के जलसंपदा, शालेय शिक्षा व कामगार राज्यमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने चांदूरबाजार के कोविड सेंटर में एक दिन रूककर मरीजों में ऊर्जा जगायी.
राज्यमंत्री कडू ने कोरोना संक्रमित मरीजों से संवाद साधते हुए कहा कि कोरोना यह बीमारी योग्य उपचार से ठीक होती है. इसीलिए इस बीमारी से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. समय पर उपचार व आवश्यक सर्तकता बरतने पर कोरोना को हराया जा सकता है. उन्होंने भी कोरोना के खिलाफ जंग जीती है. इसीलिए आत्मविश्वास को टूटने नहीं देना चाहिए. आत्मविश्वास से उपचार को प्रतिसाद मिलता है और व्यक्ति ठीक होता है.
इस दौरान मरीजों के साथ संवाद साधते ही उन्होंने सभी को भोजन भी परोसा. इस समय नितीन कोरडे, रहमान भाई, मुझफ्फर हुसेन, गणेश पुरोहित, सचिन खुले, शिशिर माकोडे, जावाभाई, दिनेश कथे, राज्यमंत्री के स्वीय सहाय्यक गोलूभाऊ ठाकुर, संजय गोमकाले, सलीम भाई सरकार, राजेश पखाले, दीपक भोंगाडे, मयुर ठाकरे,उमेश कपाले, ऋषभ गावंडे, आबु वानखडे व स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी व प्रहार कार्यकर्ता मौजूद थे.