-
बेलतरोडी पुलिस की कार्रवाई
-
मामला व्यापारी का अपहरण कर फिरौती मांगने का
नागपुर/दि.३ – व्यापारी का अपहरण कर और उससे फिरौती की मांग कर गुजरात और राजस्थान में खलबली मचाने वाले तथा इन दोनों राज्यों की पुलिस के मोस्ट वांटेड अपराधी को नागपुर की बेलतरोड़ी पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दबोच लिया.
परिमंडल चार के पुलिस उपायुक्त डॉ. अक्षय शिंदे के नेतृत्व में बेलतरोड़ के थानेदार विजय आकोत और उनकी टीम ने आज दोपहर ऑपरेशन किडनॅपर्स चलाकर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. उससे फिरौती में वसूले गए 22 लाख रुपए भी जब्त कर लिए गए.
आरोपी का नाम मनोज नंदकिशोर व्यास (24, रामगढ़, जिला सीकर, राजस्थान) है. मनोज राजस्थान का हिस्ट्रीशिटर अपराधी है. मनोज अपने चार साथियों के साथ गांधीधाम गुजरात में टिंबर व्यापारी मुकेश अग्रवाल का 19 जनवरी को अपहरण किया और उन्हें राजस्थान के फतेपुर जिले में ले गया. वहां उन्हें बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी.
अग्रवाल को मुक्त करने के ऐवज में मनोज ने उसके परिजनों से 35 लाख रुपए की फिरौती वसूली. इस अपहरण और फिरौती कांड ने गुजरात और राजस्थान में भी खलबली मचा दी थी. दोनों राज्यों की पुलिस के साथ एटीएस सक्रिय हो गए. गुजरात एटीएस ने आरोपी मनोज व्यास को चार साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
लेकिन, शातिर अपराधी मनोज ने गुजरात-राजस्थान की जांच टीम सहित सभी को चकमा देकर फरार हो गया था. इस तरह हुआ ऑपरेशन परिमंडल चार के पुलिस उपायुक्त डॉ. अक्षय शिंदे और कच्छ-गांधीधाम के पुलिस अधीक्षक मयूर पाटिल एक ही बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इसलिए उन्होंने डॉ. शिंदे को आरोपी का हुलिया और उसके मोबाइल नंबर की जानकारी दी.
आरोपी का मोबाइल लोकेशन नागपुर में दिखा. इसके बाद पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. दिलीप झलके और पुलिस उपायुक्त डॉ. अक्षय शिंदे के मार्गदर्शन में बेलतरोड़ी के थानेदार विजय आकोत, पीएसआई विकास मनपिया, एनपीसी गोपाल देशमुख, रमेश रुद्रकार, मनोज साहू और तेजराम देवढे ने जाल बिछाकर जबलपुर-हैदराबाद हाईवे पर किडनैपर मनोज व्यास को फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक कार समेत 22 लाख रुपए नगद जब्त किए हैं.