जुडवा नगरी के ४२ मंडलों में विराजेंगी मां दुर्गा
कल होने वाले घटस्थापना की तैयारी पूर्ण
परतवाडा/दि. १६ – जुडवा नगरी में सार्वजनिक नवदुर्गाेत्सव मंडल व्दारा हर वर्ष नवरात्रोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. मगर इस बार कोरोना संक्रमण का काला साया रहने के चलते जिला प्रशासन व्दारा दिये गए निर्देशों का पालन करते हुए मंडलों व्दारा नवरात्रोत्सव सादगीपूर्ण मनाया जाएगा. इस बार जुडवा नगरी के ४२ मंडलों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. यहां की विख्यात श्रीक्षेत्र वाघामाता मंदिर में पूजा अर्चना नियमित रुप से होगी. परंतु भक्त सीधे तौर पर मंदिर में प्रवेश कर माता राणी के दर्शन नहीं कर पायेंगे. संस्था की ओर से फेसबुक, सोशल मीडिया, लोकल चैनल के माध्यम से दर्शन की व्यवस्था की जा रही है. श्री क्षेत्र वाघामाता मंदिर संस्था परिसर में किसी भी तरह के स्टॉल नहीं लगेंगे और मेले का आयोजन भी नहीं होगा. परतवाडा, अचलपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न नवदुर्गोत्सव मंडल की ओर से सामाजिक उपक्रम चलाते हुए कोरोना संक्रमण के बारे में विभिन्न माध्यमों से जनजागृति करने की सूचना जिला प्रशासन व्दारा दी गई है. जिसमें सोशल डिस्टेन्स नियमित साबून से हाथ धोने, मास्क का इस्तेमाल करने जैसे प्रचार शहर और ग्रामीण मंडलों व्दारा की जाएगी. इतना ही नहीं तो इस बार निर्देशानुसार सार्वजनिक दुर्गोत्सव मंडल में स्थापित होने वाली प्रतिमा ४ फीट से उचि नहीं रहेगी. स्थापना के दिन और विसर्जन के दिन शोभा यात्रा भी नहीं निकाली जाएगी, इस तरह पूरा नवरात्रोत्सव पूरी तरह से सादगी के साथ मनाया जाएगा. विभिन्न सार्वजिक दुर्गोत्सव मंडल में माता राणी के आगमन और स्वागत की तैयारी पूरी हो चुकी है.