कल लोहाना महाजन वाडी में मातृ-पितृ पूजन व प्रशिक्षण शिविर
जेसीआई अमरावती सेंचुरियन का आयोजन
अमरावती/दि.9- माता पिता की सेवा ही जीवन का परम उदेश है इन पंक्तियों को सार्थक करते हुए जेसीआई अमरावती सेंचूरियन द्वारा मातृ-पितृ पूजन का शानदार आयोजन बहुत की सुन्दर एवं हर्ष उल्हास से भरा यह पूजन पर्व मानाया जा रहा है. साथ ही लव यू जिन्दगी सेकंड इनिंग प्रशिक्षण शिविर – माता पिता के लिए अध्याय द्वारा रखा गया है. अध्याय मार्गदर्शक राजेश भैया खंडेलवाल द्वारा यह प्रशिक्षण शिविर माता पिता एवं जेसी सदस्यों को दिया जाएंगा. स्थानीय लोहाना महाजन वाड़ी राजापेठ में यह प्रकल्प रविवार 10 सितम्बर को श्याम में होने जा रहा है. इस पूजन में अध्याय के सदस्यों के साथ उनके माता पिता को अध्याय ने आमंत्रित किया है. माता पिता हमारे जीवन में सब से ऊंचा स्थान रखते है. उनका पूजन कर उनका धन्यवाद करने का मानस अध्याय रखते है एवं माता पिता को इस माध्यम से धन्यवाद करना चाहता है. यह कार्यक्रम जेसीआई सप्ताह जैथरा के अंतर्गत लिया जा रहा है. इस प्रकल्प में अतिथि के रूप मे भूतपूर्व अंचल अध्यक्ष राजेश खंडेलवाल, संजय लड्ढा एवं उमेश पनपालिया लाभांवित हुए है.
जेसीआई अमरावती सेंचूरियन ने जेसी सप्ताह की शुरुआत अध्याय अध्यक्ष अनिरुद्ध राठी के नेतृत्व में विशाल, डॉ. स्वप्निल एवं चैताली जावांजल सप्ताह सयोजक, सह सयोजक अजय जावांजल, सचिन ताम्बट, श्रीनिवास लोखंडे, सचिन राठी के साथ बहुत ही धूमधाम से की गई है. 8 सितंबर को अध्याय द्वारा जेसी सप्ताह का शुभारंभ किया गया. जेसी सप्ताह का बैनर विमोचन अध्याय के मार्गदर्शक फादर ऑफ सेंचूरियन गोपाल राठी, भूतपूर्व अध्यक्ष प्रकाश तनवानी एवं अध्याय के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. आदित्य मार्कण्डेय के हस्ते किया गया. साथ ही विमोचन पश्चात तपोवन में स्व. श्रीमती रुक्मिणीबेन अमृतलालजी पच्चीगर की पवन स्मृति में हर्षित भाई पच्चीगर परिवार द्वारा मिठाई वितरण किया गया .