
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – समिपस्थ वलगाव पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले मिर्जापुर गाव के 24 वर्षीय महिला ने कल अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या की. इस महिला का विवाह पाच वर्ष पहिले मिर्जापुर के फईमोउद्दीन निजामोउद्दीन के साथ हुआ था. किंतु 6 माह पहिले उसके डेढ वर्षीय बेटे निहामोद्दीन की मौत हुई थी. बेटे की मौत के बाद यह महिला हमेशा अस्वस्थ रहती थी. कल दोपहर के समय उसने अपने घर मे पंखे की हुक को रस्सी बांधकर फांसी लगा ली. इस मामले मे वलगाव पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.