माँ ने घर में कदम रखते ही देखा भयंकर द़ृष्य
२० साल के बेटे ने की आत्महत्या
बुलढाणा/ दि.१०- हाल के दिनो में युवा वर्ग में तनाव और नैराष्य के कारण आत्महत्या के मामले बढ रहे है. जानलेवा स्पर्धा के दौर में खुद को सिध्द करने की जिद से भी तनाव बढ रहा है. जिससे जीवन समाप्त करने की घटनाएं बढ रही है. ऐसीही घटना बुलढाणा जिले के धामनगाव बढे के प्रभाग ४ में उजागर हुई. दिपक पांडुरंग सुरडकर(२०) ने रस्सी का फंदा बनाकर ख्ाुदकुशी कर ली.
पुलिस ने बताया कि, ८ फरवरी की दोपहर २.३० बजे दौरान दिपक की माँ बाहर से लौटी. घर में कदम रखते ही उन्हे भयंकर द़ृष्य दिखायी दिया. बेटा फासी पर लटक रहा था. उसकी माँ ने चीख पुकार मचायी. पडोसी और रिस्तेदारो को बुलाया. दिपक को फौरन प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया. किन्तु तबतक देर हो चुकी थी. डॉक्टर्स ने दिपक को मृत घोषित किया. जिसके बाद माँ सहित नातेदारो ने फफक-फफक कर अपना दुख व्यक्त किया. पुलिस जाँच कर रही है. गत ८ दिनो में धामणगांव बढे में तीन लोगों ने जान दे दी.