अकोलामुख्य समाचार

शेगांव में मोटरसाइकिल चोर गिरोह पकडा गया

17 बाइक बरामद, अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई

शेगांव/ दि.12- बुलढाणा अपराध शाखा पुलिस ने शेगांव शहर में मोटरसाइकिल चोरों के गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इन चोरों के पास से 17 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपर जिला पुलिस अधिक्षक श्रावण दत्त के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस को खबरी व्दारा गुप्त सूचना मिली कि, शेगांव शहर व परिसर में चोरी की गई मोटरसाइकिल चोरों का गिरोह शेगांव में ही है. इस जानकारी के आधार पर बुलढाणा अपराध शाखा पुलिस की टीम ने 11 फरवरी की सुबह से ही जाल बिछाया. शेगांव शहर व परिसर से कुल 17 मोटरसाइकिल बरामद की गई. पुलिस ने गिरोह के मुखिया और अन्य चोरों को गिरफ्तार कर लिया. उन चोरों ने कहा कहा से मोटरसाइकिल चुराई है, इसकी तहकीकात की जा रही है. अपराध शाखा पुलिस ने विभिन्न स्थानोें से चोरी की 17 बगैर नंबर की मोटरसाइकिल बरामद कर शेगांव थाना परिसर में जमा किये है और चोरी किये गए कुछ मोटरसाइकिल पुलिस थाने में जमा की जाएगी, ऐसी जानकारी है.

Back to top button