माऊली सरकार ने किया हनुमान जयंती जुलूस में आने का आग्रह
परसों युवक कांग्रेस का आयोजन
अमरावती/दि.3- कौंडण्यपुर रुख्मिणी पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी रामराजेश्वर माऊली सरकार ने परसोें 5 अप्रैल बुधवार को शाम 5 बजे अंबागेट के भीतर बुधवारा से निकाली जा रही हनुमान जयंती शोभायात्रा में सहभागी होने का आवाहन सभी से किया है. माऊली सरकार ने समाज माध्यमों पर भी संदेश के जरिए उक्त शोभायात्रा में अधिकाधिक संख्या में और उत्साह से सहभागी होने का अनुरोध किया. संदेश में उन्होंने कहा कि अंजनीनंदन बल और बुद्धी के दाता है. उनकी जयंती पर पूजन और अर्चन विशेष फलदायी होती है. हनुमानजी प्रभू श्रीराम के लाडले हैं. हनुमान लला की जयंती मनाना चाहिए. अंबानगरी में हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पहली बार शोभायात्रा निकाली जा रही इसलिए सभी से इसमें सहभागी होने कहा गया है.
उल्लेखनीय है कि, युवक कांग्रेस की हनुमान जयंती पर शोभायात्रा 5 अप्रैल को दोपहर 3 बजे आजाद हिंद मंडल बुधवारा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगी. जिसमें हरियाणा की हनुमानजी की प्रतिमा तथा भगवान श्रीराम की प्रतिमा, पांच ढोल पथक, पांच वारकरी दिंडिया, बाभुलगांव का संदल और डीजे, उज्जैन महाकाल झांझ पथक आदि भी रहनेवाले हैं. युवक कांग्रेस पहली बार यह शोभायात्रा निकाल रही है.