संकटों का सामना कर आगे बढे

शरद पवार की दिवाली पर शुभकामना

पुणे/दि.11– राकांपा नेता शरद पवार ने दिवाली उत्सव की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए आवाहन किया कि जीवन में कभी-कभी संकट आ जाते है, उनका सामना कर आगे बढते रहना चाहिए. पवार परिवार सहित बारामती में दिवाली मनाएंगे. शुक्रवार को यहां सकाल समाचार पत्र के प्रतापराव पवार के यहां भी परिवार एकत्र हुआ था. जिसके बाद नाना प्रकार की चर्चा शुरु हो गई थी. क्योंकि पार्टी से अलग हुए साहेब के भतीजे अजीत दादा ने उनसे भेंट की थी.

Back to top button