डेंग्यू को लेकर गंभीरतापूर्वक कदम उठाये जाये
मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय ने दिये निर्देश
-
स्वास्थ्य व स्वच्छता अधिकारियों की ली बैठक
अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – स्थानीय महानगरपालिका के सभागृह नेता तुषार भारतीय ने शहर में तेजी से फैल रहे डेंग्यू संक्रमण को बेहद गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार की दोपहर मनपा स्थित अपने कक्ष में मनपा के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलायी. जिसमें उन्होंने अमरावती शहर में डेंग्यू संक्रमण की स्थिति नियंत्रित करने हेतु उठाये जानेवाले कदमों व प्रतिबंधात्मक उपायों को लेकर विचारमंथन करने के साथ ही आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किये. इस बैठक में मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय ने कहा कि, सबसे अव्वल तो शहर में घर-घर सर्वेक्षण अभियान चलाते हुए अब भी चल रहे कूलर को जांचा जायेगा. इसके अलावा जिन घरों में सिंगल डोअर फ्रीज है, वहां पर फ्रीज के नीचे पानी जमा होने और लार्वा पैदा होने की संभावना रहती है. ऐसे में इसके बारे में भी नागरिकों को जागरूक किया जायेगा. साथ ही अब शहर के अलग-अलग प्रभागों में रोजाना सुबह-शाम फॉगींग की जायेगी. इस समय सभागृह नेता तुषार भारतीय ने कहा कि, चूंकि फॉगींग सडकों व सर्विस गलियों में की जाती है. ऐसे में फॉगींग किये जाते समय सभी लोगों ने अपने घरों के दरवाजे खुले रखने चाहिए, ताकि कीटनाशक दवा का धुआ और असर घर के भीतर तक पहुंचे.
इसके अलावा उन्होंने मनपा के स्वच्छता व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि, शहर के सभी सार्वजनिक कुओं में गप्पी मछलियां छोडी जाये और साईनगर व रविनगर परिसर में गप्पी मछलियों का उत्पादन केंद्र बनाया जाये. इसके अलावा डेंग्यू संदेहित हर एक व्यक्ति के रक्तजल का सैम्पल जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया जाये और जल्द से जल्द रिपोर्ट मिलने हेतु प्रयास किया जाये. इस समय उन्होंने यह भी कहा कि, शहर में कई लोग गाय अथवा कुत्ते के लिए खुले में भोजन डाल देते है. इसकी वजह से भी गंदगी फैलती है. अत: इस प्रवृत्ति पर भी जल्द से जल्द लगाम लगायी जानी चाहिए.