अमरावतीमुख्य समाचार

केंद्र सरकार को मिसकॉल कर किया आंदोलन

युवक कांग्रेस का जनजागृति अभियान

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९– विधानसभा (Assembly) युवक कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ स्थानीय गल्र्स हाईस्कूल चौक व पठान चौक चार खंबा परिसर में आंदोलन कर मोबाइल क्रमांक पर मिसकॉल देकर केंद्र सरकार को जगाने का अभियान छेडा. युवक कांग्रेस के अनुसार पिछले ६-७ वर्षों से रोजगार न देते हुए भारत के युवकों से मोदी सरकार ने रोजगार छिन लिया है. चुनकर आने से पहले देश के २ करोड लोगों को रोजगार देने का आश्वासन दिया था. २ करोड लोगों को रोजगार दिया ही नहीं उल्टा रोजगार छिन लिया है.
इसलिए युवक कांग्रेस की ओर से मोदी के आश्वासनों का निषेध करते हुए जनजागृति अभियान छेडा गया. इस समय अमरावती विधासभी अध्यक्ष निलेश गुहे, एनएसयूआई (NSUI) जिलाध्यक्ष संकेत कुलट, उपाध्यक्ष गुड्डू हमीद, नर्गीस अली, शहराध्यक्ष ऋग्वेद सरोदे, पदाधिकारी तन्मय मोहोड, आदित्य साखरे, प्रथमेश गवई, सूरज अढालके, संकेत बोके, अमित गुडधे, वैभव भोरे, अविराज निंबेकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button