अमरावतीमुख्य समाचार

चांदुरबाजार नगराध्यक्ष पद को लेकर हलचलें तेज

चार लोगों ने दाखिल किए नामांकन पर्चे

अमरावती/दि.२१ – जिले के चांदुरबाजार नगर परिषद के नगराध्यक्ष रविंद्र पवार के निधन के बाद अब नगराध्यक्ष के उपचुनाव की हलचलें तेज हो गई है. २७ नवंबर को होनेवाले नगराध्यक्ष पद के चुनाव हेतू चार लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है. इनमें भाजपा समूह से आनंद उर्फ टिंकु अहिर, मीना काकडे, गोपाल तिरमारे और प्रहार की ओर से नितीन कोरडे ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. यहां बता दें कि चांदुरबाजार नगर परिषद में १७ सदस्य है. इनमें भाजपा के ७, प्रहार के ४, राकांपा के दो, निर्दलीय ४ का समावेश है.

Back to top button