अमरावतीमुख्य समाचार

विद्यापीठ कर्मचारी संगठना का आंदोलन समाप्त किया जाए

अ.भा.विद्यार्थी परिषद ने सौंपा उच्च शिक्षण अधिकारी को ज्ञापन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – राज्य की विद्यापीठ की परीक्षाएं मुंह पर है. ऐसे में अशासकीय कर्मचारी संगठनाओं द्वारा कामबंद आंदोलन किया गया है. जिसमें मार्ग निकालने की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर शाखा द्वारा की गई है. विद्यार्थी परिषद द्वारा इस आशय का निवेदन उच्च शिक्षा अधिकारी अमरावती विभाग को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि कोरोना की पाश्र्वभूमि पर राज्य के सभी महाविद्यालयीन विद्यापीठों की परीक्षा सत्र शुरु है. यह महत्व की बात है ऐन समय पर कोरोना व उसके पश्चात लॉकडाउन किए जाने पर परीक्षा होगी की नहीं ऐसा प्रश्न निर्माण हो गया था. लेकिन विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर अंतिम वर्ष की परीक्षा लेना आवश्य है जिसमें राज्यभर में परीक्षा ली जा रही है.
अंतिम वर्ष की सभी परीक्षा व्यवस्थित व सुचारु रुप से संपन्न हो इसकी जवाबदारी विद्यापीठ प्रशासन की है. किंतु विद्यापीठ के अशासकीय कर्मचारियों ने अपनी विविध मांगो को लेकर कामबंद आंदोलन किए जाने की वजह से परीक्षाएं प्रभावित होगी. विद्यापीठ प्रशासन के कामकाज में इन कर्मचारियों का बडा योगदान है. जिसमें इनके द्वारा चलाए गए आंदोलन का परीक्षा पर परिणाम हो सकता है. जिसमें विद्यापीठ रास्ता निकाकर कर्मचारियों का आंदोलन पीछे ले ऐसी मांग विद्यार्थी परिषद द्वारा की गई है. विद्यार्थी परिषद के विदर्भ प्रदेशमंत्री रवि दांडे व सहमंत्री अक्षय फुलारी ने इस आशय का ज्ञापन उच्च शिक्षण अधिकारी अमरावती को सौंपा.

Related Articles

Back to top button