दस्तुरनगर जोन में कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू देशमुख के नेतृत्व में आंदोलन
अमरावती / दि.19- संपत्ति करवृध्दि के विरोध में दस्तुरनगर जोन क्रमांक 3 पर कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत व विधायक बलवंत वानखडे के नेतृत्व में हल्लाबोल किया गया. इस आंदोलन में जोन के विभिन्न परिसरों के नागरिकों का सहभाग रहा. संपत्ति करवृध्दि का नागरिकों ने तीव्र विरोध किया. भाजपा व मनपा प्रशासन के विरोध में नागरिकों द्वारा जोरदार नारेबाजी की गई. इस समय पुलिस का तगडा बंदोबस्त था. संपत्ति कर व वृद्धि रद्द हुए बिना न हटने की भूमिका आंदोलन कर्ताओं द्वारा ली गई थी. पश्चात काँग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, विधायक बलवंत वानखडे, मुन्ना राठोड व पूर्व महापौर अशोक डोंगरे के नेतृत्व में सहायक आयुक्त योगेश पिठे को ज्ञापन सौंपा गया. इस अवसर पर राजेंद्र महल्ले, फिरोज खान, नितीन कदम, शोभा रविंद्र शिंदे, वंदना कंगाले, रामेश्वर अभ्यंकर, डॉ. दिनेश गवली, पंकज मेश्राम, सलिम मिरावाले, अरुण जयस्वाल, प्रमोद पांडे, नीलेश गुहे, समीर जवंजाल, विक्की वानखडे, विजय आठवले, सचिन निकम, राजेश वानखडे, प्रशांत मोखडे, अमर भेरडे, मंगेश घुसे, मो. निजाम, स्वप्निल साव, सुरेंद्र देशमुख, प्रितम ठाकुर, फारूख शेख, किरण तायडे, फिरोज शहा, अजीमभाई, विठ्ठल वानखडे, किशोर पाटिल बोरकर, पंकज मंडले, आकाश खडसे, कडू काका, रमेश रजोटे, बसीत अजीज, ऋषि खत्री, पवन माहोरे, नितीन गौरखेडे, अनिल धोटे, आशिष हरणे सहित सैंकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे.