महाराष्ट्रमुख्य समाचार

चलती बस को लगी आग, 19 यात्री बाल-बाल बचें

मुंबई-गोवा महामार्ग पर बडा हादसा टला

मुंबई दि. 7 – मुंबई-गोवा महामार्ग पर मध्यरात्रि को एक नीजी बस में भीषण आग लग गई. महाड में सावित्री नदी के पुल पर यह घटना घटित हुई. भाग्यवश इस घटना में कोई भी जीवितहानी नहीं हुई हैं. लेकिन बस का भारी नुकसान हुआ हैं.
जानकारी के मुताबिक बस रत्नागिरी से मुंबई की तरफ जा रही थी. इस बस में 19 यात्री सफर कर रहे थे तथा 2 चालक और 1 क्लिनर ऐसे कुल 22 यात्री थे. यह बस महाड के पास सावित्री नदी के पुल पर पहुंची तब उसमें अचानक आग लग गई. रात 1.45 बजे के दौरान यह दुर्घटना घटी. बस का टायर जलता रहने की बात ध्यान में आते ही आर्यन भाटकर नामक बस में सवार विद्यार्थी ने यात्रियों को सूचित किया और तत्काल उन्हें बस से नीचे उतार लिया. इस कारण बडा हादसा टल गया. रात के समय सभी यात्री गहरी नींद में रहते टायर ने अचानक आग पकड ली. कुछ ही समय में आग ने भीषण रुप धारण कर लिया. लेकिन बस के सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. जिस विद्यार्थी के कारण सभी यात्री बच गए वह आर्यन भाटकर मुंबई में शिक्षा ले रहा है. बस में लगी आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और अग्निशमन दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. कुछ ही समय में दमकल कर्मियों ने आग को काबू में कर लिया, लेकिन बस तब तक जलकर राख हो गई थी. इस घटना के कारण महामार्ग का यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया था.

Related Articles

Back to top button