अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांसद रक्तदान अभियान को दूसरे दिन भी मिला जबर्दस्त प्रतिसाद

ब्रा.थडी गांव में प्रवीण खवले के जन्मदिवस पर हुआ रक्तदान शिविर

* 55 से 60 यूनिट रक्त संकलित, कल घाटलाडकी में होगा तीसरे शिविर का आयोजन
* वर्षभर चलने वाले आयोजन में अमरावती मंडल व मातृभूमि है मीडिया पार्टनर
अमरावती/दि.2 – जिले में गंभीर स्थिति वाले मरीजों के इलाज हेतु रक्त की किल्लत न हो, इस बात के मद्देनजर भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा वर्ष 2025 में पूरे सालभर हर दिन रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया गया है. जिसके तहत नववर्ष के पहले ही दिन सांसद अनिल बोंडे ने अपनी बेटी मनाली बोंडे के जन्मदिवस के अवसर पर इस अभियान के तहत पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया था. वहीं आज नववर्ष के दूसरे दिन 2 जनवरी को इस अभियान के तहत दूसरा रक्तदान शिविर ब्राह्मणवाडा थडी गांव में आयोजित किया गया. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महासचिव प्रवीण सावले के जन्मदिवस उपलक्ष्य में आयोजित इस रक्तदान शिविर में करीब 55 से 60 यूनिट रक्त संकलित हुआ है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, ब्राह्मणवाडा थडी गांव में आयोजित इस रक्तदान शिविर में खुद भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे भी उपस्थित थे. जिन्होंने भाजयुमो के जिला महासचिव प्रवीण खवले को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने के साथ ही सांसद रक्तदान अभियान अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन करने हेतु उनका पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. इस समय भाजयुमो सहित भाजपा के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा ब्राह्मणवाडा थडी गांव व परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.

* कल घाटलाडकी में सुरेश दीक्षित के जन्मदिवस पर होगा शिविर
सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना से शुरु किये गये सांसद रक्तदान अभियान के तहत पूरे सालभर लगातार चलने वाले रक्तदान कार्यक्रम अंतर्गत कल शुक्रवार 3 जनवरी को घाटलाडकी में सुरेश खाजोने दीक्षित के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, ऐसे में इस रक्तदान शिविर को भी सफल बनाने हेतु घाटलाडकी गांव में रक्तदान को लेकर जनजागृति करते हुए शानदार तैयारियां की जा रही है.

Back to top button