अमरावतीमुख्य समाचार

सांसद डॉ. अनिल बोंडे के प्रयास रंग लाए

आषाढी पर अमरावती से पंढरपुर हेतु चलेगी विशेष ट्रेन

* केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी मंजूरी
अमरावती /दि.16- आगामी आषाढी एकादशी पर्व को देखते हुए 25 जून से 1 जुलाई तक अमरावती से पंढरपुर के बीच विशेष ट्रेन चलाए जाने की मांग राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे द्बारा रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से की गई थी. जिसे स्वीकार करते हुए रेलमंत्री वैष्णव ने पंढरपुर जाने वाले भाविक श्रद्धालुओं के लिए नागपुर एवं नया अमरावती रेल्वे स्टेशन से विशेष ट्रेन चलाए जाने को मंजूरी दी है.
इस फैसले की जानकारी मिलते ही सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल्वे राज्यमंत्री रावसाहब दानवे तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रति आभार ज्ञापित किया है. साथ ही कहा है कि, प्रतिवर्ष विदर्भ क्षेत्र से लाखों भाविक श्रद्धालू भगवान विठ्ठल-रुख्मिणी के दर्शन हेतु पंढरपुर जाते है और विगत 2 वर्षों से आषाढी एकादशी पर्व के समय अमरावती से पंढरपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाती रही है. अत: उसी परंपरा के तहत इस वर्ष भी केंद्र सरकार ने विदर्भ क्षेत्र के भाविकों हेतु पंढरपुर जाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जिसका लाभ क्षेत्र के भाविक श्रद्धालुओं को मिलेगा.

Related Articles

Back to top button