अमरावतीमुख्य समाचार

रोजगार, जलापूर्ति व हवाई सेवा का मुद्दा उठाएंगे सांसद डॉ. बोंडे

राज्यसभा में चिखलदरा स्काय वॉक का मामला भी गूंजेगा

* संसद सत्र में उद्योग, कौशल्य विकास, स्वास्थ्य सेवा व सौर उर्जा के प्रस्ताव भी रखेंगे
अमरावती/दि.5 – संसद के शीतसत्र में अमरावती जिले से वास्ता रखने वाले महाराष्ट्र के राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे अमरावती जिले व विदर्भ क्षेत्र सहित समूचे महाराष्ट्र राज्य के विकास हेतु विभिन्न मुद्दे उठाने जा रहे है. जिनमें रोजगार, जलापूर्ति, हवाई सेवा, उद्योग, कौशल्य विकास, स्वास्थ्य सेवा व सौर उर्जा सहित विभिन्न विषयों को लेकर सांसद डॉ. बोंडे प्रस्ताव रखेंगे. अपने द्बारा संसद के शीतसत्र में रखे जाने वाले प्रस्तावों को लेकर सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने आज दै. अमरावती मंडल को विस्तृत जानकारी दी.
सांसद डॉ. बोंडे ने बताया कि, संसद के शीतसत्र दौरान राज्यसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेने हेतु उन्होंने विभिन्न विषयों को लेकर कई अलग-अलग प्रस्ताव पेश किये है. जिन पर आगामी 19 से 22 दिसंबर के दौरान संबंधित मंत्रालयों द्बारा जवाब दिये जाएंगे और उनके (डॉ. बोंडे) द्बारा विभिन्न विषयों को लेकर पेश किये गए अलग-अलग प्रस्तावों पर चर्चा होगी. जिसके तहत 19 दिसंबर को कोयला मंत्रालय द्बारा कोयले की कीमतें तय करने हेतु नई टेक्नॉलॉजी का प्रयोग करने नागरी विकास मंत्रालय द्बारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति के लिहाज से अमृत योजना को कार्यान्वित करने जलशक्ति मंत्रालय द्बारा अटल भुजल योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, सुक्ष्म लघु मध्यम व मध्यम मंत्रालय द्बारा ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योगों की स्थापना हेतु उठाए जाने वाले कदमों, नियोजन मंत्रालय द्बारा अलग-अलग जिलों में निजी आयोग की सिफारिशों के हिसाब से किये जाने वाले कार्यों तथा पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्बारा ओएनजीसी के सीएसआर फंड को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दिया जाएगा.
इसके पश्चात 20 दिसंबर को आयुष मंत्रालय द्बारा विभिन्न आयुष योजनाओं के तहत आवंटित निधि, रसायन एवं खाद मंत्रालय द्बारा द्रव्य खाद, उद्यम मामलों के मंत्रालय द्बारा महाराष्ट्र में अलग-अलग सार्वजनिक उपक्रमों की ओर से खर्च किये जाने वाले सीएसआर फंड, गैर पारंपारिक उर्जा मंत्रालय द्बारा महाराष्ट्र में साकार किये जाने वाले सौर उर्जा प्रकल्प, वित्त मंत्रालय द्बारा जनसमर्थ पोर्टल, उर्जा मंत्रालय द्बारा दिनदयाल उपाध्याय ग्रामज्योति योजना के तहत महाराष्ट्र सहित देश भर में किए जा रहे कार्यों एवं उर्जा प्रकल्पों के विकास और विस्तार के संदर्भ में सांसद डॉ. अनिल बोंडे की ओर से पूछे गए सवालों पर जवाब पेश किया जाएगा.
वहीं 21 दिसंबर को ग्रामीण मंत्रालय द्बारा मनरेगा के तहत महाराष्ट्र राज्य को विगत कुछ वर्षों के दौरान दी गई निधि का वर्ष निहाय ब्यौरा पेश किया जाएगा. वहीं गृह मंत्रालय द्बारा एनडीआरएफ के कामों की जानकारी तथा प्राकृतिक आपदा की स्थिति के दौरान दी गई सहायता के बारे मेें जानकारी दी जाएगी. साथ ही शिक्षा मंत्रालय द्बारा महाराष्ट्र की शालाओं में उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं एवं आरक्षित संवर्ग व गरीब तबको से वास्ता रखने वाले बच्चों के लिए किए जाने वाले कामों का ब्यौरा उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा पंचायत राज मंत्रालय द्बारा ई-ग्राम स्वराज पोर्टल, कौशल्य विकास व उद्यम मंत्रालय द्बारा प्रधानमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान (पीएम युवा) आदिवासी विकास मंत्रालय द्बारा आदिवासी संस्कृतिक केंद्र महिला व बालकल्याण मंत्रालय द्बारा महिलाओं व बच्चों के विकास व सुरक्षा की दृष्टि से किये जाने वाले कामों की जानकारी सांसद डॉ. बोंडे को उपलब्ध कराई जाएगी.
इसके अलावा 22 दिसंबर को युवा एवं क्रीडा मंत्रालय द्बारा ग्रामीण क्षेत्रों में क्रीडा क्षेत्र एवं खेलों के विकास हेतु किए जाने वाले कार्यों, पर्यावरण मंत्रालय द्बारा चिखलदरा में साकार होने जा रहे एशिया के तीसरे व देश के पहले स्काय वॉक को पर्यावरण के संदर्भ में दिये जाने वाले एनओसी, विज्ञान व तकनीकी मंत्रालय द्बारा काउंसिल ऑफ साइन्टीफिक एण्ड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) की भूमिका व कार्यों, विदेश मंत्रालय द्बारा देश के अलग-अलग राज्यों में खोले जाने वाले नये प्रादेशिक पासपोर्ट कार्यालय, सूचना व प्रसारण मंत्रालय द्बारा फ्रीलॉन्स (स्वतंत्र) पत्रकारों के लिए नई केंद्रीय मीडिया अधिस्वीकृति गाईड लाईन्स, श्रम व रोजगार मंत्रालय द्बारा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा निजी व सार्वजनिक लाभ एवं पेंशन मंत्रालय द्बारा प्रगति प्रोजेक्टस को लेकर सांसद डॉ. अनिल बोंडे की ओर से पूछे गए सवालों पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही संसद के उपरी सदन राज्यसभा में इन सभी महत्वपूर्ण विषयों को लेकर सांसद अनिल बोंडे द्बारा केंद्र सरकार के साथ चर्चा की जाएगी.

Related Articles

Back to top button