अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

सांसद तडस के बेटे के खिलाफ प्रताडना का मामला दर्ज

पंकज तडस की पत्नी ने लगाया आरोप

वर्धा/दि. 5-  वर्धा संसदीय क्षेत्र के सांसद रामदास तडस के बेटे पंकज तड़स की पत्नी ने उन पर वैवाहिक प्रताडना का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर नागपुर के पुलिस महानिरीक्षक के पास दी गई शिकायत में कहा गया है कि कुछ वर्ष पूर्व पंकज तड़स का किसी अन्य युवती से प्रेमसंबंध स्थापित हुआ और दोनों ने ६ अक्तूबर २०२० में शादी भी कर ली. इस दौरान पंकज तडस ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया. इस मामले को लेकर दी गयी शिकायत पर वर्धा पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की. इस शिकायत में पंकज तडस के अलावा सांसद रामदास तडस, उनकी पत्नी शोभा तडस व बेटी सुनीता तडस के नामों का भी उल्लेख किया गया है. वहीं इस मामले में सांसद तडस की ओर से दी गई प्रतिक्रिया में कहा गया है कि उनके बेटे ने घर में किसी को भी जानकारी दिए बिना यह विवाह किया था और उसके बाद वह देवली स्थित अपना घर छोडकर वर्धा में रहने लगा.

Back to top button