सांसद नवनीत व विधायक राणा ने रात के अंधेरे में लिया धुलघाट रेलवे स्टेशन का जायजा
दुर्दशा पर सरकार का ध्यानाकर्षण कराने का दिया आश्वासन
अमरावती/दि.१०– सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा सहित अधिकारियों और युवा स्वाभिमान के पदाधिकारियों व ग्रामवासियों ने शुक्रवार को जंगली झाडिय़ों से पैदल गुजरते हुए रात के अंधेरे में धुलघाट रेलवे स्टेशन का स्पॉट मुआयना किया. इस दौरान यहां पर उनको रेल की पुरानी स्लीपर बोगियां पड़ी नजर आयी. इसके अलावा पटरी पर जंगली घास, स्टेशन की इमारत बंद अवस्था में दिखाई दी, परिसर के लाईट बंद नजर आए. इसीलिए इन समस्याओं पर सरकार का ध्यानाकर्षण कराने का आश्वासन नागरिकों को दिया. इतना ही नहीं तो इससे पूर्व सांसद नवनीत राणा ने दूरसंचार मंत्रालय से पत्राचार कर १५१ बीएसएनएल के छोटे टॉवर मंजूर करवा लिए. जिसके बाद चित्री, लवादा, बोरीफाटा, राणीगांव, डाबका, धुलघाट रेलवे, सुसद्रा, चोंडू आदि गांव में टॉवर का लोकापर्ण किया व आदिवासियों की कनेक्टीविटी की समस्या सुलझायी.
इस समय उपेन बचले, दुर्योधन जावरकर, मेलघट संगठक शिवाजी केंद्रे, अर्जुन पवार, तौसीफ कुरैशी, आकाश शनवारे, संस्कार नवलाखे, पंचायत समिति सदस्य भीमराव मावस्कर, सरपंच राम भिलावेकर, लक्ष्मण भिलावेकर, तुलसीराम झोले, करण मावस्कर, आरीफ भाई, वाहिद भाई, असलम भाई, महादेव घुमारे, साहबलाल घुमारे, अवि काले, दीपक जलतारे, मंगेश कोकाटे, सचिन सोनोने, पवन कापशिकर, वैभव गोस्वामी, गोलू अठोते, शुभम उंबरकर, राहुल काले, गौरव वाडेकर आदि मौजूद थे.