अमरावतीमुख्य समाचार

सांसद नवनीत व विधायक रवि राणा ने की केंद्रीय मंत्री नकवी से भेंट

अल्पसंख्यक मामलों को लेकर की विस्तृत चर्चा

अमरावती/दि.1-जिले की सांसद नवनीत राणा तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा द्वारा राजधानी नई दिल्ली में अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से 7, सफदरजंग मार्ग स्थित उनके निवास स्थान पर सदिच्छा भेट की गई. इस समय राणा दम्पत्ति ने अमरावती जिले के विकास हेतु प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सदभावना मंडप, हेल्थ क्लब, लाईब्रेरी, मार्केट शेड, वर्ग कक्षाएं, स्मार्ट क्लासेस तथा हॉस्पिटल रूम बनाने हेतु 315 करोड रूपयों की मांग का प्रस्ताव पेश किया. जिसे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तत्वत: मान्य भी किया.
इस प्रस्ताव में अमरावती मनपा क्षेत्र के बडनेरा जुनी बस्ती व नई बस्ती, रहाटगांव, गाडगेनगर व वडाली सहित अंजनगांव सूर्जी, अंजनगांव बारी, पींपलखुटा, गोविंदपुर महानुभाव आश्रम, दर्यापुर, धारणी, चिखलदरा, चुरणी, परतवाडा, अचलपुर, चांदूर बाजार, नांदगांव पेठ, मोझरी, तिवसा, नेरपिंगलाई, वलगांव, खोलापुर, आसरा, भातकुली आदि क्षेत्रों में किये जानेवाले विकास कामों का समावेश किया गया है.

Back to top button