अमरावतीमुख्य समाचार

सांसद नवनीत व विधायक रवि राणा ने लगायी कोर्ट में हाजरी

नौ मामलों की हुई एकत्रित सुनवाई

अमरावती/दि. 14 – आत्महत्याग्रस्त किसानों के परिवारों को अनुदान तथा किसानों को नुकसान भरपाई देने हेतू किए गए आंदोलन सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में किए गए कुल नौ अलग-अलग आंदोलनों को लेकर दर्ज मामलों की एकत्रित सुनवाई के लिए जिले की सांसद नवनीत राणा तथा विधायक रवि राणा सहित युवा स्वाभिमान पार्टी के करीब २०० से अधिक पदाधिकारी व कार्यकर्ता आज स्थानीय अदालत के समक्ष पेश हुए. सुबह ११ से शाम ६ बजे तक न्यायाधीश तायडे की अदालत में इन सभी मामलों को लेकर हुई सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों का युक्तिवाद सुनने के बाद अदालत ने सभी आंदोलनकारियों को जमानत देना मंजूर किया. इस समय सुनील राणा, जितू दुधाने, संजय हिंगासपुरे, नितीन हिंगासपुरे, शैलेंद्र कस्तुरे, दिनेश टेकाम, सुमती ढोके, आशीष गावंडे, मयूरी कावरे, जया तेलखडे, अजय घुले, रश्मी घुले, कल्पना बनकर, रोशनी लुचाईवाले, कल्पना मेश्राम, सचिन भेंडे, अनूप अग्रवाल, नीलेश भेंडे,सद्दाम हुसैन, अभिजीत देशमुख, सुखदेव तरडेजा, नितीन तायडे, पराग चिमोटे, रवि अडोकार, गणेश मारोडकर, अनूप खडसे, अवि काले, नितीन म्हस्के, हर्षल रेवणे, विक्रांत कुयरे, शंकर डोंगरे, सुनील निचत, पंकज बोबडे, अनिल मिश्रा, विशाल निघोंट, प्रल्हाद कुटेमाटे, दीपक भोपसे, अजय बोबडे, मंगेश कोकाटे, सचिन सोनोने, राजेश सुंडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button