सांसद नवनीत व विधायक रवि राणा पहुंचे राजभवन
किसानों की समस्याओं से राज्यपाल कोश्यारी को कराया अवगत

अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – विदर्भ क्षेत्र के सोयाबीन, तुअर, कपास, मूंग, उडद, संतरा व धान उत्पादक किसानों की समस्याओं को लेकर अमरावती जिले की सांसद नवनीत राणा तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा बुधवार को राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मिलने के लिए मुंबई स्थित राजभवन पहुंचे. इस मुलाकात के समय राणा दम्पत्ति ने राज्यपाल कोश्यारी को लाल्या रोग व गुलाबी इल्ली से खराब हुए कपास के पौधे भेंट करते हुए कहा कि, विदर्भ क्षेत्र में किसान आसमानी व सुलतानी संकट से त्रस्त हो चले है. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे अपने मातोश्री बंगले में मस्त है. ऐसे में राज्यपाल द्वारा राज्य सरकार को निर्देश जारी करते हुए किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रूपये की सहायता देने हेतु कहा जाये.
इस समय राणा दम्पत्ति के साथ राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी की अमरावती जिले सहित विदर्भ क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और राज्यपाल ने विदर्भ क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को समझते हुए इसमें व्यक्तिगत तौर पर पूरी गंभीरता के साथ ध्यान देने की बात कही. इस समय युवा स्वाभिमान के अमरावती जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, नागपुर जिलाध्यक्ष शेखर बिसेन, मुंबई विभागीय अध्यक्ष अरूणसिंह, संदीप ससे व विनोद कोकणे आदि उपस्थित थे.