अमरावतीमुख्य समाचार

सांसद नवनीत ने प्रभू श्रीराम से की कोविड मुक्ती की प्रार्थना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में जिले की सांसद नवनीत राणा ने मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम की पूरे श्रध्दाभाव के साथ पूजा-अर्चना करते हुए महाराष्ट्र और देश सहित समूचे विश्व को कोविड संक्रमण से मुक्ती दिलाने की प्रार्थना की. साथ ही सभी किसानों, खेतीहर मजदूरों, व्यापारियों, उद्योजकों, श्रमजिवियों, सर्वसामान्य नागरिकोें तथा महिलाओं को रामनवमी की शुभकामना देते हुए उनके जीवन में सुख, शांति, समृध्दी रहने की मंगलकामना की और सभी के स्वस्थ व दीर्घायू होने की भी प्रार्थना की.

Back to top button