-
लंग्ज में इंफे्नशन का प्रमाण बढा,सांस लेने में हो रही दिक्कत
-
विशेष एम्बुलन्स के जरिये की गई बाय रोड रवाना
-
विधायक रवि राणा भी साथ में हुए रवाना
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – कोरोना संक्रमित होने के चलते नागपुर के वो्नहार्ट हॉस्पिटल में इलाज हेतु भरती करायी गयी जिले की सांसद नवनीत राणा की तबियत गुरूवार की दोपहर बाद अचानक बिगड गयी. जिसके चलते उन्हें तुरंत विशेष व अत्याधुनिक एम्बुलन्स के चलते मुंबई रवाना किया गया. समाचार लिखे जाने तक वो्नहार्ट अस्पताल में ही भरती विधायक रवि राणा अपनी सांसद पत्नी नवनीत राणा को लेकर एम्बुलन्स के जरिये मुंबई के लिए रवाना हो चुके थे. बता देें कि, बीते सप्ताह सांसद नवनीत राणा की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी. जिसके बाद वे अगले तीन-चार दिन होम आयसोलेशन के तहत अपने घर पर ही थी. पश्चात तबियत बिगड जाने के चलते उन्हें नागपुर के वो्नहार्ट अस्पताल में भरती कराया गया था. यहां पर उनके स्वास्थ्य में कोई विशेष सुधार नहीं देखा गया और लंग्ज में इंफे्नशन बढता ही जा रहा था. जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में वो्नहार्ट अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मुबई रेफर करने का फैसला किया. बता दें कि, इसी अस्पताल में सांसद नवनीत राणा के पति व विधायक रवि राणा भी कोरोना संक्रमित पाये जाने के चलते इलाज हेतु भरती कराये गये थे. हालांकि विधायक रवि राणा का स्वास्थ्य अब काफी ठीक हो चला है. राणा दम्पत्ति गुरूवार की दोपहर विशेष एम्बुलन्स के जरिये मुंबई के लिए रवाना हुए है.