मुख्यमंत्री पर सांसद नवनीत राणा ने साधा निशाना
किसानों की समस्या पर ध्यान दें राज्य सरकार

अमरावती/दि.१७– संपूर्ण महाराष्ट्र में वापसी की बारिश ने कहर बरपाने का काम किया है. मौसम विभाग की ओर से बारिश की आशंका जताने पर भी सरकारी बाजार समितियों ने आवश्यक प्रबंधन नहीं किए जाने से किसानों की मंडी में बेचने के लिए लायी गई सोयाबीन की फसल भीगने से खराब हो गई. जिससे किसानों को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है. इस बारे में जानकारी मिलते ही सांसद नवनीत राणा ने तत्काल अमरावती कृषि मंडी में पहुंचकर पानी में भीगे सोयाबीन का मुआयना किया. इस समय सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों की फसल पानी में भीगने से खराब हो रही है और मुख्यमंत्री अभी भी घर में ही बैठे हुए है. उन्होंने घर से बाहर निकलकर किसानों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए. इसी तरह किसानों को प्रति हेक्टेयर ५० हजार रुपयों की मदद भी दी जाए. इस समय सभापति अशोक दहीकर, संचालक विनोद गुहे, विकास इंगोले, सतीश अटल, प्रफुल राऊत, प्रमोद इंगोले, युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, बाजार समिति सचव दीपक विजयकर, पार्षद सुमती ढोके, संतोष परांजपे, अविनाश पारडे, अवि काले, रणजीत तिडके, धीरज बारबुद्धे, मंगेश कोकाटे, अजय बोबडे, सचिन सोनोने, राहुल काले, शुभम उंबरकर, दीपक ताथोड आदि मौजूद थे.