अमरावतीमुख्य समाचार

सांसद नवनीत राणा ने किया शहर के विकास कामों का दौरा

प्रलंबित कामों को युध्दस्तर पर पूरा करने का दिया निर्देश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा गुरूवार को अमरावती शहर के विभिन्न इलाकों में चल रहे विकास कामों का मुआयना किया गया और विगत लंबे समय से प्रलंबित पडे विकास कामों को जल्द से जल्द पूरा करते हुए आम जनता की सेवा व सुविधा हेतु शुरू करने का निर्देश भी संबंधितों को दिया.
अपने इस दौरे के तहत सांसद नवनीत राणा ने चित्रा चौक से पठान चौक के बीच बननेवाले उडानपूल के साथ ही पठान चौक से ट्रान्सपोर्ट नगर तथा पंचवटी चौक से राजपूत ढाबा के बीच बननेवाली सडक के काम का भी मुआयना किया और ट्रान्सपोर्ट नगर (खरय्या नगर) में 33 केवी की क्षमतावाले पॉवर सब स्टेशन (विद्युत उपकेंद्र) का काम शुरू करने का निर्देश भी दिया.
इस दौरे के समय सांसद नवनीत राणा के साथ मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, महावितरण की मुख्य अभियंता सुचित्रा गुर्जर, लोकनिर्माण विभाग के अधिक्षक अभियंता गीतांजली शर्मा, कार्यकारी अभियंता थोटांगे, जाधव व काटकर तथा शहर अभियंता रविंद्र पवार आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button