अमरावतीमुख्य समाचार

सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय उर्जा मंत्री से भेट

मेलघाट में विद्युत व्यवस्था सुधारने मांगी निधी

  • 189 करोड रूपयों की निधी को मिली मंजूरी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.11 – जिले की सांसद नवनीत राणा ने राजधानी नई दिल्ली में केेंद्रीय उर्जा मंत्री राजकुमार सिंह से मुलाकात करते हुए मेलघाट के धारणी व चिखलदरा सहित जिले के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था को सुधारने हेतु निधी उपलब्ध कराये जाने की मांग की. इस समय सांसद नवनीत राणा ने बताया कि, फिलहाल मेलघाट के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित गांवों में मध्यप्रदेश के पावर स्टेशन से विद्युत आपूर्ति की जाती है. अत: मेलघाट परिसर में विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण करना जरूरी है. इसके अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों में भी विद्युत उपकेंद्र स्थापित किये जाने है, ताकि ग्रामीण इलाकों में लोडशेडिंग की समस्या से मुक्ति मिले.
इस मुलाकात के दौरान सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय उर्जा मंत्री राजकुमार सिंह के समक्ष बडी गंभीरता के साथ जिले की विद्युत संबंधी जरूरतों को प्रस्तुत किया. जिसके मद्देनजर केंद्रीय उर्जा मंत्री सिंह द्वारा जिले में विद्युत विषयक कार्यों हेतु 189 करोड रूपये की निधी को मंजूरी दी गई. जिसके लिए सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय उर्जा मंत्री के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि, इस निधी के जरिये अमरावती जिले में विद्युत संबंधी सुविधाओं में सुधार होगा.

Back to top button