मुख्य समाचार

हव्याप्रमं में पांच क्रीडा प्रकार प्रशिक्षण केंद्र को मिली मान्यता

सांसद नवनीत राणा के प्रयास रहे सफल

  • खेलो इंडिया प्रकल्प के तहत दी गई अनुमति

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – अमरावती संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित होते ही सांसद नवनीत राणा ने अमरावती जिले के शैक्षणिक व क्रीडा विषयक विकास हेतु प्रयास करना शुरू किया था और केंद्रीय क्रीडा मंत्री किरेन रिजूजी से मिलकर खेलो इंडिया अभियान अंतर्गत हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने की मांग की थी. जिसे मान्य करते हुए केंद्रीय क्रीडा मंत्रालय द्वारा हव्याप्रमं में खेलो इंडिया अभियान के तहत पांच क्रीडा प्रकारों के प्रशिक्षण केंद्र को मान्यता प्रदान की गई है.  बता दें कि, सांसद नवनीत राणा ने विश्व प्रसिध्द हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल तथा मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के कामों को बडे प्रभावी तरीके से केंद्रीय क्रीडा मंत्रालय के समक्ष उपस्थित किया और खेलो इंडिया अभियान के तहत हव्याप्रमं में नाविन्यपूर्ण क्रीडा प्रकारों का प्रशिक्षण केंद्र खोलने हेतु लगातार प्रयास जारी रखे. यह प्रयास उस समय सफल हुए, जब केंद्रीय क्रीडा मंत्री किरेन रिजूजी के सचिव तथा खेलो इंडिया के विभागीय संचालक राजेंद्र सिंह ने सांसद नवनीत राणा को फोन करते हुए बताया कि, हव्याप्रमं में आर्चरी (धनुर्विद्या), स्विमिंग (जलतरण), रेस्लींग व वेटलिफ्टींग (कुश्ती व भारोत्तोलन) तथा मलखंब व थांगता ऐसे पांच क्रीडा प्रकारों के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोलने की अनुमति दी गई है. साथ ही इस आशय का पत्र हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की सचिव प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके को भी भेजा गया है.  सांसद नवनीत राणा द्वारा किये गये प्रयासों को सफलता मिलने के साथ ही अब हव्याप्रमं में अमरावती जिले व राज्य सहित देश के विभिन्न प्रांतों के क्रीडा प्रेमी छात्र-छात्राएं इन खेnavneet-rana-amravati-mandalलों का शास्त्रोक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे और उनके क्रीडा कौशल्य का विकास होगा.

Related Articles

Back to top button