अमरावतीमुख्य समाचार

सांसद नवनीत राणा की उच्चस्तरीय बैठक कल

नागपुर में होगा आयोजन

अमरावती/दि.२८ – चिखलदरा स्काय वॉक के संदर्भ में सांसद नवनीत राणा की उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन कल २९ जून को नागपुर के अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक पर्यावरण व वन विभाग कार्यालय में किया गया है.
राज्य सरकार के वन व पर्यावरण विभाग की ओर से परिपूर्ण व विस्तृत जान कारी केंद्रीय विभाग के पास नहीं भेजे जाने से स्काय वॉक का काम प्रभावित पड़ा हुआ है. इसका हल निकालने के लिए सांसद नवनीत राणा की मौजूदगी में यह बैठक आयोजित की गई है. विश्व की तीसरी और देश के पहले स्कॉय वॉक से चिखलदरा के पर्यटन को बढावा मिलेगा. इतना ही नहीं तो स्थानीय लोगों को रोजगार व मेलघाट के विकास कार्य को गति मिलेगी. इसीलिए स्काय वॉक का काम पूरा करने के लिए सांसद नवनीत राणा तेजी से प्रयास कर रही है.जल्द ही उनके प्रयास रंग लाएंगे और स्कॉय वॉक पर्यटकों के लिए खुला हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button