अमरावतीमुख्य समाचार

मप्र पुलिस तीन लोगों को ले गई अपने साथ

मामला मध्यप्रदेश में पान मटेरियल गोदाम फोडने का

अमरावती/प्रतिनिधि दि.5 – नागपुरी गेट पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले चांदनी चौक परिसर से मध्यप्रदेश की गंज पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर अपने साथ मध्य प्रदेश लेकर गई है.
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के गंज पुलिस थाना क्षेत्र में बीते 28 सितंबर को एक पान मटेरियल के गोदाम में सेंधमारी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. अज्ञात चोरों ने पान मटेरियल का गोदाम फोडकर वहां से पान मटेरियल चुराकर एक पिकअप वाहन में भरकर रफुचक्कर हो गये थे. एमपी पुलिस ने जब गोदाम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को बारिकी से जांचा तो जिस पिकअप वैन में अज्ञात चोर पान मटेरियल भरकर ले भागे थे उस पिकअप वैन की नंबर प्लेट अमरावती की होने की बात पता चली. इस आधार पर एमपी की गंज पुलिस की टीम अमरावती पहुंची. यहां पर पहुंचने के बाद फिल्मी स्टाईल से चांदनी चौक परिसर से तीन लोगों को हिरासत में लिया. इनमें शहजाद, शब्बीर व सलमान का समावेश है. तीनों को एमपी पुलिस अपने साथ ले गई है.

  • पूरा माल अमरावती में बेचा गया

एमपी में फोडे गए गोदाम से चुराया गया पूरा माल अमरावती में बेचा गया है. यह भी पता चला है कि माल खरीदने वालों को भी एमपी पुलिस अपने साथ ले गई है.

Back to top button